पंजाब के लुधियाना में सरिया से लटका मिला पी ए यू सुपरिटेंडेंट का शव
लखनऊ पंजाब के लुधियाना में सरिया से लटका मिला पी ए यू सुपरिटेंडेंट का शव
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
पंजाब के लुधियाना में संदिग्ध परिस्थितियों में पी ए यू के सुपरिटेंडेंट का शव खाली प्लॉट में सरिया से लटकता मिला हैपरिवार के सदस्यों को शक है कि शायद किसी ने कत्ल करके शव को सरिया से लटका दिया है फिलहाल इस मामले में थाना पी ए यू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया
मामला संदिग्ध होने के कारण मौत किस वजह से हुई यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा मरने वाले की पहचान गुलशन मेहता निवासी रणजोध पार्क हैबोवाल के रूप में हुई है परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुराहाल है
दफ्तर न पहुंचने पर आया फोन तो हुआ खुलासा
जानकारी देते हुए मृतक गुलशन के भाई राजेश मेहता ने कहा कि उन्हें पी ए ओ से फोन आया कि दफ्तर में गुलशन पहुंचे नहीं हैं वह भाई गुलशन के घर गया तो उनकी पत्नी ने कहा कि वह सुबह टिफिन लेकर काम पर गए हैं राजेश के मुताबिक कुछ देर बाद घर पर पी सी आर दस्ते ने किसी व्यक्ति को भेजा उसने उन्हें आकर कहा कि उनके भाई का हंबड़ा रोड साईं धाम नजदीक प्रवीला सिटी में एक्सीडेंट हो गया है
Post a Comment