अलीगढ़ सेंट फिदेलिस स्कूल बना विजेता उपविजेता कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल रहा
रायबरेली अलीगढ़ सेंट फिदेलिस स्कूल बना विजेता उपविजेता कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल रहा
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ एएमयू प्रशासन के निर्देशन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के जिमखाना क्लब द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ खेल प्रतियोगिता के माध्यम से आपसी एकता एवं भाईचारे के बढ़ावे के उद्देश्य से आयोजित इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एएमयू के स्कूलों सहित पूरे जनपद से ग्यारह टीमों ने प्रतिभाग किया वहीं फाइनल मुकाबला सेंट फिदेलिस स्कूल की टीम एवं कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें कांटे के टक्कर में 56-49 के स्कोर से सेंट फिदेलिस स्कूल की टीम चैंपियन बनी तथा उपविजेता कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल रहाप्रतियोगिता का उदघाटन जेएन मेडिकल कॉलेज के हड्डी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अब्दुल कयूम एवं सचिव गेम्स कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी द्वारा प्रतिभागी टीमों से परिचय प्राप्त करके किया गयापुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एएमयू प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली द्वारा पुरस्कार वितरण किए गए इस दौरान अतिथियों का स्वागत जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ.जमील अहमद द्वारा किया गया तथा आयोजन वॉलीबॉल प्रशिक्षक सरदार हुसैन एवं बास्केटबॉल कैप्टन तुषार शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया गया जबकि इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर गेम्स कमेटी बास्केटबॉल कोच नरेश जाकिर राजा पार्थिक राज सिंह उमंग गुप्ता शोएब और विशाल आदि लोग उपस्थित रहे
Post a Comment