Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अयोध्या सेवा शुरू आने वाले भक्तोंं को तोहफा पिंक ऑटो से घूमेंगे राम नगरी

 रायबरेली अयोध्या  सेवा शुरू आने वाले भक्तोंं को तोहफा पिंक ऑटो से घूमेंगे राम नगरी



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 



बाइस जनवरी को अयोध्या राम भगवान के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है ऐसे में जैसे-जैसे भव्य अभिषेक समारोह नजदीक आ रहा है  अयोध्या भक्तों की भीड़ की मेजबानी के लिए तैयार हो रही है इसी कड़ी में योगी सरकार ने राम भक्तों को स्पेशल तोहफा दिया है परिवहन विभाग ने नए महिलाओं द्वारा चलाए जाने वाले इलेक्ट्रिक पिंक ऑटो-रिक्शा की शुरुआत की है जो लोगों को पूरे अयोध्या में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में लेकर जाएंगे अयोध्या में भगवान राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी चल रही है ऐसे में राज्य परिवहन विभाग एक नए डिजाइन के इलेक्ट्रिक ऑटो सेवा शुरू कर दी है, जो कि यात्रियों को शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में जाने में मदद करें प्रदूषण मुक्त अयोध्या की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए रविवार को योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिंक ऑटो चलाने का कदम आगे बढ़ाया है ऑटो सर्विस के सुपरवाइजर के मुताबिक शहर में दो तरह के इलेक्ट्रिक ऑटो शुरू चलेंगे सफेद और गुलाबी सफेद ऑटो को पुरुष चलाएंगे जबकि गुलाबी वाहन को महिलाएं चलाएंगी

कोई टिप्पणी नहीं