आधी रात घर मे घुसे बदमाश, माँ - बेटी का क़त्ल, युवक के मुँह मे जुराब ठूसकर लाखों की लूट
आधी रात घर मे घुसे बदमाश, माँ - बेटी का क़त्ल, युवक के मुँह मे जुराब ठूसकर लाखों की लूट
UP: जिला ललितपुर में मां–बेटी की हत्या कर दी गई। मौहल्ला चांदमारी मे 27 साल के नीरज कुशवाहा ने बताया की रात डेढ़ बजे 6 बदमाश उसके घर मे घुसे। वह मोबाइल चला रहा था। दूसरे कमरे मे पत्नी मनीषा( 24) उनकी बेटी निपेक्षा ( 1) की बर्थडे वीडियो बना रही थी। बदमाशों ने पत्नी मनीषा( 24) उनकी बेटी निपेक्षा ( 1) की हत्या कर दी। नीरज के मुंह में मोजे ठूंस दिए।बदमाश नगदी–जेवरात लूटकर भाग निकले।
मनीषा के कपडे अस्त व्यस्त, बच्ची के शरीर पर गहरे घाव... शक के दायरे मे डबल मर्डर
नीरज की पत्नि मनीषा( 24) उनकी बेटी निपेक्षा ( 1) की हत्या से पूर्व बदमाशों ने मनमानी भी की। जिसके चलते युवती के कपडे अस्त व्यस्त मिले।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment