Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

इच्छा पूर्ति मन्दिर पर अब प्रत्येक शनिवार से श्रद्धालुओं को प्रसाद में मिलेगी खिचड़ी

 इच्छा पूर्ति मन्दिर पर अब प्रत्येक शनिवार से श्रद्धालुओं को प्रसाद में मिलेगी खिचड़ी 


बदलापुर। अयोध्या में भगवान् मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी की प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा की खुशी से गद - गद पहितियापुर गाँव में स्थित इच्छापूर्ति हनुमान मन्दिर के संस्थापक  कैप्टन सी एल दुबे  अब प्रत्येक शनिवार को श्रद्धालुओं में खिचड़ी का प्रसाद वितरित करने का निर्णय लिया है। कैप्टन दुबे ने बताया कि भगवान् श्रीराम के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की धूम देश भर में है। 500 वर्ष बाद पूरे हो रहे सपने को देख कर हम सब की भावनाएं हिलोरे मार रही है।  इस अवसर पर इच्छा पूर्ति मन्दिर की साफ सफाई करायी जा रही है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन मन्दिर पर घी का 108 दीपक जलाए जाने के साथ मन्दिर  विद्युत झालरों की झिलिमिलाहट से जगमग रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दिन श्रीराम चरित मानस से सुन्दर काण्ड का पाठ  तथा भजन कीर्तन होगा।  गौरतलब है कि कैप्टन सी एल दुबे निवासी ग्राम पहितियापुर ने  राष्ट्रीय राजमार्ग 56 वाराणसी- लखनऊ स्थित बदलापुर चौराहे से तीन किलोमीटर पश्चिम रोड के किनारे पहितियापुर गाँव में विशालकाय पवन पुत्र श्री हनुमान जी की प्रतिमा प्रतिष्ठापित कर भव्य मन्दिर का निर्माण अक्टूबर 2016 में किया है। यहा प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार को दर्शन पूजन के लिए  श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है।

कोई टिप्पणी नहीं