Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ बाइस जनवरी को लेकर लखनऊ पुलिस द्वारा की गई अहम बैठक अधिकारियों को दिए गए निर्देश

 लखनऊ बाइस जनवरी  को लेकर लखनऊ पुलिस द्वारा की गई अहम बैठक  अधिकारियों को दिए गए निर्देश



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने की अहम बैठक बैठक में  जेसीपी कानून एवं व्यवस्था डीसीपी यातायात डीसीपी पूर्वी एडीसीपी पूर्वी व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई बैठक


 बाइस जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत हुई बैठकअयोध्या के लिये सुगम यातायात उपलब्ध कराने पर हुआ मंथनकमता से होते हुए चिनहट मटियारी होते हुए बाराबंकी मार्ग को ही मुख्य मार्ग माना जाता है

एकल मार्ग का विकल्प दो अन्य भागों को विकसित करने के निर्देश दिये गये

शहीद पथ से अहिमामऊ से उतरकर सुल्तानपुर रोड होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए सीधे अयोध्या जाने का मार्ग तैयार करने के निर्देश

दूसरा विकल्प अहिमामऊ से उतरकर सुल्तानपुर रोड होते हुए किसान पथ से इन्दिरानहर से होते हुए बाराबंकी जाने का मार्ग तैयार होगा

बाराबंकी के अतिरिक्त अयोध्या भी इसी मार्ग से जा सकेंगे

वैकल्पिक मार्गो को समय से तैयार करने के निर्देश

दोनो वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने के लिये गुगल के अधिकारियों से वार्ता कर गुगल मैप में अंकित होंगे

जिससे अयोध्या जाने के लिये गूगल पर ये मार्ग भी दिखाई दें 

वैकल्पिक मार्गों से हटाए जायेंगे वेंडर्स व अतिक्रमण कारी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग ने पहले ही इन मार्गो को नो वेंडिंग ज़ोन घोषित कर रखा है

इन मार्गो पर समुचित जगहों पर ही बस स्टैंड बनाये जायेंगे 

सुल्तानपुर रोड से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अयोध्या जाने वाले मार्ग का होगा प्रचार प्रसार

अहिमामऊ से पहले शहीद पथ पर अयोध्या मार्ग के लिए दाहिने मुड़ने के शाइन लगाए जाएंगेअयोध्या मार्ग पर यातायात एवं पीआरवी की ड्यूटी बढ़ाई जाने के निर्देशपुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पीआरवी का भाग  तैनात किया जाएगाअयोध्या के यातायात अधिकारियों से भी बात करने के निर्देशपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से उतरकरअहिमामऊ से होते हुए किसान पथ से होते हुए बाराबंकी अयोध्या मार्ग होगा तैयार

शहीद पथ एवं किसान पथ के किनारे की रेलिंग व बीच का गौडियन डिवाईडर की मरम्मत के निर्देश

शहीद पथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैंकिसान पथ व आउटर रिंग रोड आदि पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देश बाराबंकी से लौटते समय भी इन्दिरा नहर से किसान पथ का होगा इस्तेमालकिसान पथ से सुल्तानपुर रोड पर उतरकर यू-टर्न लेने वाले स्थान पर लगेगी ड्यूटियां

कोई टिप्पणी नहीं