Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ सपा के संभावित उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ गए हैं

 लखनऊ सपा के संभावित उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ गए हैं



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


सामने आई सपा उम्मीदवारों की संभावित सूची की मानें तो पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव खुद कन्नौज लोकसभा सीट से मैदान में होंगे तो आजमगढ़ की रणभूमि में शिवपाल सिंह यादव ताल ठोकते नजर आ सकते हैं राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को सपा घोसी संसदीय सीट से उतार सकती है तो वहीं फतेहपुर से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को मैदान में उतारने की तैयारी है

मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव दो हजार चौबीस चुनाव में भी इसी सीट से मैदान में होंगी फर्रुखाबाद से डॉक्टर नवल किशोर शाक्य बदायूं से धर्मेंद्र यादव फीरोजबाद से अक्षय यादव, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा फैजाबाद से अवधेश प्रसाद कौशांबी से इंद्रजीत सरोज उन्नाव से अन्नू टंडन को सपा से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है कहा जा रहा है कि मुरादाबाद से एसटी हसन बस्ती से राम प्रताप चौधरी गोरखपुर से काजल निषाद गाजीपुर से अफजाल अंसारी और सलेमपुर से रमाशंकर विद्यार्थी का टिकट भी पक्का है

कोई टिप्पणी नहीं