Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

GF से शादी करके घर लाया.. नई दुल्हन संग मिलकर पहली BV को मौत की नींद सुलाया

 GF से शादी करके घर लाया.. नई दुल्हन संग मिलकर पहली BV को मौत की नींद सुलाया



अब खुला राज तो 20 दिन बाद नाले मे मिली लाश, नई दुल्हन और प्रेमी से पति बना अधेड अरेस्ट 


UP : मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में  नाज़िम नाम के शख्स ने GF से दूसरी पत्नी बनी युवती अल्फिशा के साथ मिलकर 20 दिन पूर्व पहली पत्नी शबाना की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव नाले में फेंक दिया। महिला के परिजनों की शिकायत पर उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने युवक और उसकी दूसरी पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। नाज़िम और अल्फिशा की निशानदेही पर पुलिस ने नाले से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं