पाकिस्तान के लिए काम करता था पिथौरागढ़ का रमेश, ISI एजेंट के रूप मे करता रहा काम, भेद खुला तो हुई 6 साल की सजा
पाकिस्तान के लिए काम करता था पिथौरागढ़ का रमेश, ISI एजेंट के रूप मे करता रहा काम, भेद खुला तो हुई 6 साल की सजा
UP : लखनऊ की स्पेशल कोर्ट ने ISI के भारतीय एजेंट रमेश कुमार कन्याल को 6 साल कैद की सजा सुनाई है। देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ का रहने वाला रमेश साल-2015 में पाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में कुक का काम करता था। वर्ष 2017 में वह भारत लौटा और भारतीय सेना के ब्रिगेडियर के घर कुक बन गया। यहां से वो गोपनीय सूचनाएं ISI को देता रहा। बाद मे पकड़ा गया तो वह जेल गया। अब मामला अदालत आया तो आरोप साबित हुए और 6 साल की सजा हुई।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment