Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

600 मीटर एजी सीसी रोड निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन

 600 मीटर एजी सीसी रोड निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन



बदलापुर (जौनपुर)

नगर पंचायत में गुरुवार को 600 मीटर एजी नवनिर्माण कार्य हेतु भूमि-पूजन  चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह ने  किया। वही नगर में चारों तरफ सीसी रोड सहित इंटर लॉकिंग नवनिर्माण कार्य का जाल बिछाया जा रहा है। जिससे लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं। सीसी रोड निर्माण की लागत 80 लाख रुपए है।

वार्ड नं 5 में सुल्तानपुर रोड मुख्य मार्ग स्थित लालबाबा आटो पार्टस से पुरानी बाजार यूनियन बैंक तक दोनों तरफ 600 मीटर एजी सीसी रोड का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि-पूजन हुआ।साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह सीसी रोड बन जाने से आवागमन सुगम होगा। और  जलजमाव की समस्य से राहत मिल जायेगा। इस अवसर पर, गंगा सिंह, देवेश शर्मा, विनोद शर्मा, मिथिलेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, ओमप्रकाश बेनवंसी, साहब लाल चौधरी, संजीव जायसवाल, विनोद मौर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं