Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मुख्य मंत्री के शहर गोरखपुर में हड़हवा फाटक तक फोरलेन को टेंडर जारी

 रायबरेली मुख्य मंत्री के शहर गोरखपुर में हड़हवा फाटक तक फोरलेन को टेंडर जारी



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल  रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


एचएन सिंह चौराहे से हड़हवा फाटक जगेसर पासी चौराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर जाना अब और आसान होगा इस रूट को फोरलेन किए जाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है  एचएन सिंह चौराह से  बारह सौ मीटर की लंबाई में सड़क टू लेन की होगी उसके आगे से हड़हवा फाटक के थोड़ा आगे तक सड़क फोरलेन बनेगी  हुमायूंपुर चौराहा से एक सड़क गोरखनाथ थाने तक जाएगी वह टू लेन की होगी

लगभग चार किलो मीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर  एक दशमलव तीनकरोड़ का खर्च आएगा एचएन सिंह चौराहे से शुरू होकर यह सड़क हड़हवा फाटक होते गोरखनाथ मंदिर जाएगी  जबकि एक सड़क उत्तरी हुमायूंपुर चौक से तरंग क्रासिंग की तरफ चली जाएगी विभाग ने इस कार्य के लिए पंद्रह महीने का समय निर्धारित किया है

कोई टिप्पणी नहीं