Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

विधानसभा हरगांव के मंडल शाहपुर में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला संपन्न हुआ

 विधानसभा हरगांव के मंडल शाहपुर में लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला संपन्न हुआ



श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़

सौरभ कुमार


कार्यशाला में मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष श्री राहुल जायसवाल जी मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मण्डल कार्य समिति सदस्य संयोजक मोर्चा के अध्यक्ष सोशल मीडिया संयोजक आईटी संयोजक लाभार्थी अभियान के संयोजक सहसंयोजक   कार्यशाला में भाग लिया

 मुख्य अतिथि श्री जायसवाल जी एवं मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं सहित पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजल किया 

 फिर मुख्य अतिथि जी ने संपर्क अभियान के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को 25 फरवरी से 3 मार्च तक प्रत्येक लाभार्थी के घर-घर जाकर माननीय प्रधानमंत्री जी की योजनाओं के बारे में जाकर बताएं जिस अवसर पर महामंत्री सत्य प्रकाश मिश्रा तरुण मिश्रा जिला सहसंयोजक सहकारिता विधानसभा प्रभारी उपाध्यक्ष मयंक शेखर पांडे हरेराम दीक्षित गीता मौर्य विश्वनाथ तिवारी आलोक पांडे सियाराम मिश्रा नीरज शुक्ला विनोद शुक्ला सचिन मिश्रा छन्नू लाल मौर्य सुनील अवस्थी राजकुमार गौतम (प्रधान) विमलेश पांडे राजेश कुमार बहरी लाल अर्जुन लाल पप्पू मौर्य गीता रस्तोगी आदर्श अवस्थी सत्येंद्र मौर्य रामकुमार चंद्र किशोर आदि उपस्थित रहे अंतिम सत्र में मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्य ने आए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं