Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गुरुकुल एकेडमी में आयोजित हुई फेयरवेल गुड लक पार्टी का शुभारंभ करते हुए बोर्ड के छात्र छात्राओं शुभकामनाओं के साथ विदाई दी

 गुरुकुल एकेडमी में आयोजित हुई फेयरवेल गुड लक पार्टी का शुभारंभ करते हुए बोर्ड के छात्र छात्राओं शुभकामनाओं के साथ विदाई दी



श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


पलिया क्षेत्र में प्रचलित गुरुकुल एकेडमी स्कूल में सत्र 2023/24 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाओं के साथ विदाई देते हुए कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्राओं ने एक पार्टी का आयोजन किया इस फेयरवेल गुड लक पार्टी का शुभारंभ माता सरस्वती के चरणों में दीप जलाकर किया गया बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत एकल के समूह गान व नृत्य प्रस्तुत किया कॉमेडी नाटक ने सभी का मन मोह लिया। 

वही अध्यापक राहुल ने विभिन्न खेलों का आयोजन किया दर्शकों के लिए भी  क्विज आयोजित की गई इसके उपरांत शानदार भोज के बाद पार्टी के मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 12 के नैतिक मिश्रा को मिस्टर फेयरवेल व हरमनप्रीत कौर मिस फेयरवेल चुनी गई यशांक मिश्रा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर तथा खुशी सिंह को हाईएस्ट अटेंडेंस के लिए सम्मानित किया गया कक्षा 10 के राजवीर सिंह अरविंद प्रताप सिंह को अधिकतम उपस्थिति के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम के अंत में अतिथि अनूप गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह पढ़ लिख कर जो कुछ भी बने उसके द्वारा मातृभूमि की सेवा करें विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने सभी बच्चों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी तथा बहुत कम समय में की गई तैयारी के बाद इतना बेहतर प्रदर्शन के करने के लिए कक्षा 9 व 11 के छात्र-छात्रा व शिक्षा शिक्षकों की प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं