Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अलीगढ़ कचरे से बायो फ्यूल बनाने के प्रोजेक्ट का हुआ शुभारंभ

 रायबरेली अलीगढ़ कचरे से बायो फ्यूल बनाने के प्रोजेक्ट का हुआ शुभारंभ इकराटोस कंपनी ने किया भूमि पूजन महापौर नगर आयुक्त संग इजरायल के प्रतिनिधियों ने किया भूमि पूजन



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ को कचरा मुक्त बनाने के लिए महापौर और नगर आयुक्त के सार्थक प्रयास लाये रंग-गार्बेज फ्री सिटीज में जल्द दर्ज होगा अलीगढ़ का नाम


 अलीगढ़ कचरे से बायो फ्यूल बनाने के प्रोजेक्ट का अलीगढ़ में शुभारंभ हो गया है इतना ही नहीं इकराटोस कंपनी ने महापौर और नगर आयुक्त के साथ साथ इजरायल के प्रतिनिधियों ने यहां पर भूमि पूजन किया आपको बता दें कि अलीगढ़ को कचरा मुक्त बनाने के लिए महापौर और नगर आयुक्त के सार्थक प्रयास रंग लाएहैंऔर गार्बेज फ्री सिटीज में जल्द ही अलीगढ़ का नाम दर्ज होगा।सूत्रों की मानें तो अलीगढ़ के आगरा मथुरा बाईपास निकट इगलास रोड पंपिंग स्टेशन के पास नगर निगम की भूमि पर बहु प्रतिप्क्षित कचरे से बायो फ्यूल बनाने के प्रोजेक्ट ने सोमवार को अपना जमीनी रूप ले लिया  वहीं महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी के साथ इकराटोस् कंपनी के प्रतिनिधि संजय गौतम करन तनेजा और इजराइल से आए कंपनी के डैन लेविन व पार्षदों ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना करके प्रोजेक्ट की शुरुआत के लिए गड्ढा खोदकर ईंट रखी इस अवसर पर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण हो जाने के पश्चात अलीगढ़ में कचरा निस्तारण की व्यवस्था सुगम बनेगी और वैज्ञानिक ढंग से कचरे का निस्तारण हो सकेगा उन्होंने बताया आने वाले समय में अलीगढ़ की जनसंख्या बढ़ने के साथ ही निश्चित रूप से प्रतिदिन कचरा उत्पादन भी बढ़ेगा परंतु इस प्रोजेक्ट के पूर्ण होने पर कंपनी द्वारा भविष्य में निकलने वाले अतिरिक्त कचरे को भी वैज्ञानिक ढंग से निस्तारित करते हुए बायोफ्यूल बनाया जाएगा महापौर प्रशान्त सिंघल ने कहाकि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट वेस्ट टू एनर्जी के तहत इस प्रोजेक्ट की शुरुआत से अलीगढ़ शहर का हर एक नागरिक लाभान्वित होगा और शहर में कचरा निस्तारण की व्यवस्था सुगम और वैज्ञानिक ढंग से होगी साथ ही साथ अलीगढ़ के युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से मिलेंगे।इकराटोस कंपनी के भूमि पूजन कार्यक्रम में पार्षद संजय शर्मा पुष्पेंद्र सिंह जादौन संजय पंडित हाफ़िज अब्बासी आसिफ़ अल्वी अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र महा प्रबंधक जल अनवर ख्वाजा मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह मुख्य लेखा परीक्षक जंग बहादुर सिंह अधिशासी अभियंता अजय राम पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश वर्मा सहायक अभियंता सिफ्ते हैदर कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह मजदूर कल्याण  अनिल आजाद और प्रदीप पाल आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं