गोरखपुर विनय शंकर तिवारी पूर्व विधायक के गोरखपुर आवास सहित पांच जगह पर ईडी के छापे
रायबरेली गोरखपुर विनय शंकर तिवारी पूर्व विधायक के गोरखपुर आवास सहित पांच जगह पर ईडी के छापे
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
गोरखपुर धर्मशाला बाजार में तिवारी हाता के नाम से मशहूर पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के आवास पर प्रात काल पांच बजे से ईडी के छापेमारी हो रही है दस से बारह गाड़ियों इडी के अधिकारियों द्वारा प्रातः काल से अब तक सघन सर्च किया जा रहा है यह छापेमारी बैंक लोन जो कई सौ करोड़ रुपए को लेकर करवाई गोरखपुर सहित देश के पांच शहरों में की जा रही है जहां हाता के अंदर प्रवेश किसी को नहीं दिया जा रहा है और नहीं अंदर से कोई बाहर आ रहा है स्पेशल फोर्स अंदर तैनात है हाता के बाहर लोगों की भीड़ एकत्रित है
Post a Comment