Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सरकारी नौकरी की आस टूटने पर युवक ने की आत्महत्या

 सरकारी नौकरी की आस टूटने पर युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड से पहले जलाईं डिग्रियां.. अखिलेश ने बीजेपी पर तंज कसा 



UP : कन्नौज में एक युवक ने सरकारी नौकरी की आस टूटने के बाद सुसाइड कर लिया।इतना ही नहीं, युवक ने सुसाइड करने से पहले सभी डिग्रियों को जला दिया और सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे पर झूल गया. इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष 

@yadavakhilesh

 ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर  लिखा कि "ये एक बेहद दुखद ख़बर है कि बेरोज़गारी की त्रासदी से निराश होकर कन्नौज में एक युवा बृजेश पाल ने फांसी लगाकर जान दे दी और और ऐसा करने से पहले उसने अपनी सारी डिग्रियां जला डालीं"...अखिलेश यादव ने लिखा कि जीवन देना कोई समाधान नहीं होता, संघर्ष ही समाधान का रास्ता निकालता है. भाजपा सरकार में नौकरी की उम्मीद बेमानी है. जो भाजपा अपनी सरकार बनाने के लिए हर हथकंडा अपनाती है, वो नौकरी देने के नाम पर क्यों मुकर जाती है…


सुसाइड नोट हो रहा वायरल...

आत्महत्या से पहले युवक ने माता-पिता के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें युवक ने जिक्र किया है कि सरकारी नौकरी न मिल पाने की वजह से वह आत्महत्या कर रहा है. आत्महत्या से पहले युवक ने बीएससी के कागज और  अन्य डिग्री जला दी थीं. इस बात का भी सुसाइड नोट में जिक्र किया गया।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं