Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लोहिंदा बक्शा,तेजीबाजार मार्ग का विधायक ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

 लोहिंदा बक्शा,तेजीबाजार मार्ग का विधायक ने भूमि पूजन कर किया शिलान्यास


।।

46 करोड़,90 लाख रुपए से मार्ग का होगा चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण।।।

अखिलेश यादव पत्रकार 

महराजगंज जौनपुर 

लोहिंदा बक्शा मार्ग वर्षो से जर्जर पड़ा था जिस पर अवागमन से लोगों को असुविधा हो रही थी। रविवार बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने लोहिंदा चौराहे पर मंत्रो चारण के साथ भूमि पूजन कर शिलान्यास किया ।

लोहिंदा बक्शा मार्ग दूरी 31 किमी है जो वर्षो से गड्ढों में तब्दील था जिस पर लोग आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे थे। जिससे दर्जनों गांव के लोग प्रभावित थे पूजन के बाद निर्माण कार्य शुरू होने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी व्याप्त है । यह मार्ग जौनपुर और प्रतापगढ़ जिले को जोड़ता है।

इस दौरान बदलापुर विधायक मिश्र ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि सुदृढ़ीकरण और चौड़ी करण से अवागमन में सुविधा होगी।  46 करोड़,90 लाख रुपए की लागत से मार्ग का कार्य किया जायेगा । कार्यक्रम संचालन सिद्धार्थ ने किया । मौके पर भाजपा नेता प्रमुख पति विनय कुमार सिंह,यादवेन्द्र प्रताप सिंह,अशोक सिंह,अतुल दुबे,श्याम मिश्रा,आजाद सिंह,राहुल मिश्र,धीरज चौबे,आशीष सिंह सहित लोग रहे।

कोई टिप्पणी नहीं