Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अलीगढ़ माही अनमोल वैलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम ने नुमाइश में समा बांधा

 रायबरेली अलीगढ़ माही अनमोल वैलफेयर सोसाइटी के कार्यक्रम ने नुमाइश में समा बांधा



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णांजलि मंच पर माही अनमोल वैलफेयर सोसाइटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नृत्य,माॅडलिंग व फैशन शो सहित कई प्रतियोगिताओं में दर्जनों प्रतिभागीयों ने प्रतिभाग किया  इस कार्यक्रम शुभारंभ अतंराष्ट्रीय मेकअप आर्टिस्ट विनीत ने शमा रोशन कर किया वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा नेत्री रजिया खान ने की  इस कार्यक्रम के शुभारंभ में सुमन डांस अकेडमी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना की जो की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे।वहीं गायन में अदनान ने प्रथम स्थान पाया और डांस में फिमेल माॅडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदिबा अंसारी व द्वितीय पर संध्या तृतीय स्थान पर चंचल रही।मेल वर्ग में प्रथम स्थान पर सचिन द्वितीय स्थान पर अलताफ व तृतीय स्थान पर सुमित रहें यहां पर सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयषा द्वितीय स्थान पर रीना पाठक व रीतू सिंह तृतीय स्थान पर रही सोसाइटी की सचिव माहीनाज अंसारी  माही ने बताया की उनकी सोसाइटी प्रतिभावान लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करती है जिससे उनकी छुपी हुयी प्रतिभा बाहर दिखाई दे इस कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह देेकर सम्मानित किया गयाकार्यक्रम का संचालन जुहम रूबा ने किया जबकि इस मौके पर रेशमा अंसारी सलमान अंसारी रूबीना अंसारी सईदा खातून फरीद अली अकील अहमद मौहम्मद शेखू अंसारी आदि मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं