Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अयोध्या ग्राम प्रधान पर तालाब पर लगे हरे आम के पेड़ों को चोरी से काट लिए जाने की शिकायत ग्रामीण ने पटरंगा थाने में किया है

 रायबरेली अयोध्या ग्राम प्रधान पर तालाब पर लगे हरे आम के पेड़ों को चोरी से काट लिए जाने की शिकायत ग्रामीण ने पटरंगा थाने में किया है



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


रुदौली

पटरंगा थाने में दिए गए शिकायती पत्र में सरैठा गांव निवासी वीर सिंह पुत्र भैरव बक्स का आरोप है कि गांव में बाबा शनिदेव का पवित्र स्थान है  जिसकी सामने सुरक्षित तालाब की जमीन पर लगभग आठ हरे भरे आम के पेड़ लगे थे  जिसके नीचे राहगीर व पशु पक्षी तालाब में पानी पीकर छांव के लिए विश्राम करते थे  परंतु बीते ग्यारह फरवरी रविवार की रात्रि को चोरी से हरे पेड़ों को कटवाकर बेच लिया गया  जिसमें मात्र एक पेड़ ही बचा हुआ है  बचे हुए पेड़ पर भी लकड़हारे द्वारा काटने का निशान बना हुआ है  जो कभी भी गिर सकता है  कटवाने का आरोप ग्राम प्रधान पर लगा है 

मामले में थाना अध्यक्ष पटरंगा ओम प्रकाश ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है शिकायती पत्र मिलता है तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं