Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा प्रथम दिन शुचितापूर्वक सम्पन्न हुई

 रायबरेली दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा प्रथम दिन शुचितापूर्वक सम्पन्न हुई



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


रायबरेली आज दिनांक सत्रह फरवरी को रायबरेली शहर के सम्मानित परीक्षा केंद्र दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में केन्द्र व्यवस्थापक श्रीमती प्रेरणा श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन एवं देखरेख में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई  इस मौके पर सह केन्द्र व्यवस्थापक इन्द्रबहादुर यादव ने केंद्र व्यवस्थापक श्रीमती प्रेरणा श्रीवास्तव का बखूबी सहयोग किया सहयोग करने वाले अन्य अधिकारियों में स्टैटिक मजिस्ट्रेट शिवशंकर सिंह तथा कृष्ण कुमार त्रिपाठी नियुक्त थ  इसके अतिरिक्त आब्जर्वर के रूप में डाॅ  अभय सिंह ने भी परीक्षा के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

      परीक्षा में प्रथम पाली दस से बारह बजे तक में कुल छह सौ परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से पाच सौ चालीस परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा साठ परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे द्वितीय पाली तीन से पांच बजे तकमें कुल छह सौ  परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से पांच  सौ पिचहतर परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा पच्चीस परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

     परीक्षा केंद्र का परिवेश बहुत ही सुन्दर और स्वच्छ था और परीक्षा सम्पूर्ण शुचिता और निष्पक्षता से संपन्न हुई

      परीक्षा के समय पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने अपने दल के साथ परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तथा अभ्यर्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं

     इस अवसर पर परीक्षा सहायक के रूप में तनवीर आलम तथा विकाश वर्मा ने अपने कर्तव्य को पूरा किया

कोई टिप्पणी नहीं