प्रथम दिवस की पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।
आज प्रथम दिवस की पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का किया स्थलीय निरीक्षण।
8 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा।
दोनों पालियों में 254 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित।
उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
अमेठी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित दो दिवसीय पुलिस भर्ती परीक्षा के आज प्रथम दिन की परीक्षा जनपद में नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी ने संयुक्त रुप से परीक्षा केंद्र इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज तथा शिव महेश इंटर कॉलेज गौरीगंज का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीएम व एसपी ने परीक्षा कक्ष, सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके अतिरिक्त परीक्षा में लगाए गए सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगातार अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया। बताते चलें कि पुलिस भर्ती परीक्षा जनपद के आठ परीक्षा केंद्रों क्रमशः राजीव गांधी पॉलिटेक्निक, मंगलम महिला विद्यालय, इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, शिव महेश गर्ल्स इंटर कॉलेज, मनीषी महाविद्यालय, अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजर्षि रणजंय सिंह असल देव कॉलेज, आरआर पीजी कॉलेज में दो पालियों में परीक्षा आयोजित हुई जिसमें 7584 अभ्यर्थियों में से 7330 अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 254 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 18 फरवरी को भी उपरोक्त परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी जिसमें 7584 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।
Post a Comment