Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अलीगढ़ राजकीय आद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के तहत खेल महोत्सव में हुआ बैडमिंटन खेल का उदघाटन समारोह

 रायबरेली अलीगढ़ राजकीय आद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के तहत खेल महोत्सव में हुआ बैडमिंटन खेल का उदघाटन समारोह



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ राजकीय आद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ के अंतर्गत खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है वहीं बैडमिंटन खेल का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन पंकज कुमार एवम विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक और अध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ विवेक बंसल सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार क्रीड़ा अधिकारी राम मिलन और सचिव कृष्ण कुमार वार्ष्णेय शंटी द्वारा फीता काटकर किया गया जबकि यह प्रतियोगिता बालक बालिका अंडर इलेवन से सीनियर वर्ग के खिलाड़ी के लिए की जा रही है साथ ही इसमें वेट्रेंस कैटेगरी भी आयोजित होगी।इस अवसर पर एएमयू बैडमिंटन कोच खुसरो मारूफ राकेश अग्रवाल राजेश पटेल लवली चौधरी बैडमिंटन कोच कोच शिवानी आयुष चौधरी अजय सक्सेना आदि लोग मोजूद रहे और प्रतियोगिता का संचालन विकास चौहान आयोजन सचिव द्वारा किया गया साथ ही निर्णायक मंडल में मेघराज सिंह लोकेश कांत अनुज शर्मा कपिल और अक्षक राघव आदि लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं