Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बिहार में कांग्रेस की इकलौती सीट पर कैंडिडेट उतारेगी ए आई एम आई एम लोकसभा चुनाव के लिए ओवैसी ने कंफर्म की ये तीन सीटें

 लखनऊ बिहार में कांग्रेस की इकलौती सीट पर कैंडिडेट उतारेगी ए आई एम आई एम लोकसभा चुनाव के लिए ओवैसी ने कंफर्म की ये तीन सीटें



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब पर लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ए एम आई एम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि  ए आई एम आई एम औरंगाबाद, किशन गंज और हैदराबाद से चुनाव लड़ेगी  बिहार के किशनगंज में पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद ने बाजी मारी थी  इतना ही नहीं दो हजार उन्नीस में बिहार में कांग्रेस सिर्फ इसी सीट पर चुनाव जीती थी. इस सीट से ए आई एम आई एम ने अपना कैंडिडेट उतारने का ऐलान किया है.इसके अलावा महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट से  ए आई एम आई एम नेता इम्तियाज जलील सांसद हैं इस सीट से पार्टी दोबारा ताल ठोकेगी इसके साथ ही हैदराबाद सीट से असदुद्दीन ओवैसी सांसद हैं  ए आई एम आई एम प्रमुख ने अभी सिर्फ ये ऐलान किया है कि पार्टी इन तीनों सीटों से सांसद उतारेगी लेकिन केंडिडेट्स के नामों का ऐलान नहीं किया गया है. बिहार की किशनगंज लोकसभा सीट देश की एक ऐसी चुनिंदी सीट है जहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं जबकि मुस्लिम आबादी बड़ी संख्या में है. किशनगंज लोकसभा सीट  उन्नीस सौ सत्तावन में बना और उन्नीस  सौ सरसत में इस सीट पर एक और मात्र एक बार प्रजा सोशलिस्ट पार्टी की तरफ से हिंदू उम्मीदवार एलएल कपूर ने जीत हासिल की थी. किशनगंज में आरसठ प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है जबकि बत्तीस प्रतिशत आबादी हिंदुओं की है ऐसे में इस सीट पर पार्टी कोई भी हो उम्मीदवार मुस्लिम ही होता है

कोई टिप्पणी नहीं