Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ सरोजनीनगर पहली ऐसी विधानसभा जहां विधायक की पहल से स्थापित हुए सत्तर सिलाई केंद्र महिलाएं बन रही जागरूक और स्वावलंबी

 लखनऊ सरोजनीनगर पहली ऐसी विधानसभा जहां विधायक की पहल से स्थापित हुए सत्तर सिलाई केंद्र महिलाएं बन रही जागरूक और स्वावलंबी



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


 संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ



सरोजनीनगर बना एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र जहाँ महिलाओं को मिल रहे स्वावलंबी बनने का अवसर डॉ राजेश्वर सिंह ने नव और सिलाई सेंटर का किया उद्घाटन


लखनऊ  सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में खुले ताराशक्ति केन्द्र महिलाओं के लिए नई उम्मीद बन गए हैं स्वरोजगार के जरिए महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में 'तारा शक्ति केन्द्र' अब निर्णायक भूमिका निभा रहे है  अक्टूबर बाइस में चार तारा शक्ति केंद्र की शुरुआत के समय डॉ राजेश्वर सिंह ने सौ सेंटर खोलने का संकल्प लिया था डॉ सिंह के सतत प्रयासों से आज तारा शक्ति केन्द्रों की संख्या सत्तर हो चुकी है शनिवार को सरोजनीनगर के पराग चौराहा आशियाना स्थित विधायक कार्यालय पर डॉ राजेश्वर सिह ने नव नए सिलाई सेंटरों सिलाई सेंटरों का शुभारंभ किया


बता दें कि डॉ राजेश्वर सिंह क्षेत्र में अब तक सत्तर तारा शक्ति केंद्र स्थापित कर सात सौ  से अधिक सिलाई मशीनों का वितरण कर चुके हैं जिसके माध्यम से चौदह सौ से अधिक मातृशक्ति लाभान्वित हो रही है तारा शक्ति केंद्रों से सरोजनीनगर की महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों में जागरूकता के साथ इतना उत्साह आया कि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से साठ अन्य सिलाई केंद्र खोले जाने का निवेदन पत्र विधायक को दिए गए जिसको विधायक ने सहर्ष स्वीकार कर खोले जाने का आश्वासन भी दे दिया विधायक डॉ सिंह ने बताया कि जिस प्रकार तमिलनाडु राज्य का तिरुपुर  तीस हजार करोड़ के   टेक्सटाइल एक्सपोर्ट के साथ देश का  टेक्सटाइल  हब है अगला लक्ष्य आने वाले दस वर्षो में सरोजनीनगर को तिरुपुर की भाँति  टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करना है


शनिवार को खोले गए नव नए सिलाई सेंटरों में सात ग्रामीण इलाकों के  लतीफनगर गहलवारा  मेमोरा सकरा जैतीखेड़ा गहरू सहिजनपुर तथा  दो शहरी क्षेत्रों वृंदावन और हरिहरपुर निलमथा शामिल हैं सभी नौ  सेंटरों को सात सात मशीनें उपलब्ध करायी गयी जिसमें पांच मोटराइज्ड एक पीको एक इंटरलॉकिंग मशीन शामिल हैं  इसके अलावा सेंटर को सिलाई किट भी उपलब्ध करायी गयी  जिसमें  कैची चाक फीता सुई और धागे का डिब्बा सम्मिलित हैं  साथ ही पूर्व से संचालित सिलाई सेंटर कलस्टर बेंती हरौनी चंद्रावल शिवरी, पानखेड़ा की महिलाओं को स्कूली बच्चों के ड्रेस बनाने के लिए से संसाधन भी उपलब्ध कराया गया

विधायक डॉ राजेश्वर सिंह का मानना है कि सरोजनीनगर की मातृशक्ति को स्वावलंबी बनाने के संसाधन के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होने चाहिए जिसके लिए डॉ राजेश्वर सिंह सभी स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं और उनसे निर्मित ईको फ्रेंडली बैग लेकर स्कूलों में बच्चों को बंटवाएं जा रहे हैं जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कारगर कदम है  अब इन महिलाओं से झोले के साथ साथ बच्चों के स्कूली यूनिफार्म भी बनवाए जाएंगे जिसके बदले उचित मूल्य भी दिए जा रहे हैं  साथ ही सेंटर में तैयार उत्पाद के लिए बाजार भी सुलभ कराया जा रहा है

डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र की सभी माताओं-बहनों-बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना मेरा सपना है जब तक ये सपना पूरा नहीं हो जाता तब तक मेरा प्रयास जारी रहेगा  राजनीति में आने की मंशा ही यही थी कि सबके चेहरे पर मुस्कुराहट ला सकूं महिलाओं को भरोसा दिया कि जितने आवेदन आए उतने तारा शक्ति सिलाई केन्द्र खोले जाएंगे पहले ये लक्ष्य सौ केन्द्रों का था लेकिन अब लगता है कि ये  एक सौ पच्चीस तक जाएगा  वहीं राजेश्वर सिंह ने सिलाई केन्द्र की महिलाओं को भरोसा दिया वो सरोजनीनगर में निरंतर चल रही 'राम रथ श्रवण अयोध्या यात्रा' से सभी को राम लला के दर्शन भी कराएंगे


राजेश्वर सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी और और उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के युग की शुरुआत हुई है  नारी सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है हमारी सरकार ने आधी आबादी को आधे प्रतिनिधित्व करने का अधिकार नारी शक्ति वंदन अधिनियम  ते तीस आरक्षण बिल दिया  पीएम मुद्रा योजना के तहत तीस करोड़ महिलाओं को लोन दिया उद्यमिता के सहारे महिलाओं को सशक्त बनाने की कोशिश जारी है  ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास योजना के तहत  सत्तर प्रतिशत से अधिक घर महिलाओं को दिए गए

विधायक नें आगे कहा कि तिराशी लाख स्वयं सहायता समूहों से नौ करोड़ महिलाएं जोड़ी गईं है एक करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं। इसके बाद अब  करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य रखा गया है  जिसमें  दस से  पन्द्रह महिलाएं यूपी से होंगी

 सभी आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को आयुष्मान भारत का लाभ मिल रहा है यू पी की एक दशमलव छह तीन लाख आशा वर्कर्स को लाभ मिला है लड़कियों की शिक्षा के महत्व पर राजेश्वर सिंह ने कहा कि अगर सभी लड़कियां अपनी पढ़ाई पूरी कर कार्यक्षेत्र से जुड़े तो जी डी पी में सत्ताईस प्रतिसत तक की वृद्धि होगी साल दो हजार पच्चीस तक   जी डी पी में सात सौ सत्तर अरब डॉलर की बढ़ोतरी हो सकती है

कार्यक्रम में विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र के दो मेधावी छात्र विज्ञात कुमार और अर्पिता चंद्रा को टेबलेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया अवगत हो कि डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित करने के क्रम में पांच  सौ से अधिक बच्चों को साइकल और टैबलेट प्रदान किया जा चुका है इसके अलावा दो सौ पचास कमप्यूटर के साथ स्कूलों में पच्चीस डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की गई है जिससे डिजिटल एजुकेशन के क्षेत्र में पच्चीस हजार से ज्यादा लड़कियां लाभांवित हो चुकी है इस दौरान विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने कार्यालय पर आई क्षेत्र की जनता से सहज संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं साथ ही तारा शक्ति निःशुल्क रसोई की माध्यम से उपस्थित लोगों को भोजन भी कराया

कोई टिप्पणी नहीं