माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने की सहभागिता
लखनऊ माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने की सहभागिता बच्चों को डिजिटल शिक्षा के लिए किया प्रेरित स्कूल को दिए दस कंप्यूटर
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप इंडिया डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों से युवा पीढ़ी को मिल रहे प्रगति के अवसर : डॉ. राजेश्वर सिंह
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान से मील का पत्थर रखने वाले सरोजनीनगर के विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल में डिजिटल लैब के लिए दसकंप्यूटर देने का ऐलान किया मौका था दुबग्गा रोड गोपरामऊ माल स्थित माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल के द्वितीय वार्षिकोत्सव का जहां शनिवार को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे डॉ राजेश्वर सिंह ने छात्र - छात्राओं का मार्गदर्शन किया तथा डिजिटल शिक्षा के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया साथ ही राजेश्वर सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी तमाम बातों से छात्रों का ज्ञानवर्धन किया
डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि शिक्षाविदों और शिक्षकों के कठिन परिश्रम से आजादी के बाद पिछले सतहतर साल में देश में प्राइमरी स्कूलों की संख्या एक दशमलव पांच लाख से पंद्रह लाख और विश्वविद्यालयों की संख्या छा बीस से बढ़कर एक हजार से अधिक हो चुकी हैं। राजेश्वर सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है क्योंकि आज देश - प्रदेश का नेतृत्व ऐसे राज नेता कर रहे हैं जो कि शिक्षा के लिए बहुत गंभीर हैं जो जानते हैं कि बच्चों कि क्या आवश्यकता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्टार्टअप इंडिया डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों से युवा पीढ़ी को प्रगति के अवसर मिल रहे हैं राजेश्वर सिंह ने योगी सरकार में डिजिटल शिक्षा के लिए बजट में आये पांच हजार करोड़ के प्रावधान की तारीफ़ करते हुए कहा कि इस बार बजट में दो करोड़ युवाओं को टैबलेट्स प्रदान करने के लिए चार हजार करोड़ डिजिटल लाइब्रेरी के लिए पाच सौ करोड़ और स्मार्ट क्लासेस के लिए पाच सौ करोड़ का प्रावधान किया है
इस मौके पर डॉ राजेश्वर सिंह ने बच्चों को भविष्य की चुनौतियों और अवसरों के अनुरूप तैयार करने के लिए माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल में डिजिटल लैब की स्थापना के लिए दस कंप्यूटर प्रदान देने की घोषणा की वहीं माइलस्टोन ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ राजेश्वर सिंह अपने कृतित्व व व्यक्तित्व से पुरे देश के विधायकों का गौरव बने हुए हैं वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि पुरे भारत वर्ष में शायद सरोजनीनगर विधानसभा कि है सौभाग्य है जो उन्हें ऐसा महान पुरुष विधायक के रूप में मिला है उन्होंने आगे कहा कि डॉ राजेश्वर सिंह के विधायक बनने के बाद सरोजनीनगर की पहचान बदल गई है सरोजनीनगर शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ हर मोर्चे पर अभूतपूर्व विकास कर रहा है
Post a Comment