Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बनारस पुरानापुल चौकी प्रभारी लेडी सिंघम को आज पत्रकारों ने स्वागत किया

 रायबरेली बनारस पुरानापुल चौकी प्रभारी लेडी सिंघम को आज पत्रकारों ने स्वागत किया



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल  रायबरेली



पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


उत्तर प्रदेश के जनपद  वाराणसी के थाना सारनाथ क्षेत्र अंतर्गत पुरानापुल पुलिस चौकी पर प्रथम बार लेडी सिंघम कहे जाने वाली तेज तर्राक मालती प्रजापति को

  चार्ज भार संभालने के बाद क्षेत्र में अपराधियों व अराजत तत्वों में खौफ का माहौल देखा जा रहा है  हररोज शाम होते ही तेज तर्राक चौकी प्रभारी अपने दल बल के साथ पैदल ही छेत्र में रूट मार्च करने निकल जाती हैं जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम देखा जा रहा है  वही आज समाचार यूपी 24 न्यूज़ चैनल के समस्त पत्रकार साथियों ने थाना सारनाथ क्षेत्र के पुरानापुल चौकी प्रभारी मालती प्रजापति को गुलदस्ता डायरी पेन भेंट करते हुए स्वागत किया  और जैसे ही क्षेत्र में कोई अवैध कार्य की जानकारी होती है तो अवगत कराने की बात कही  वही पुरानापुल चौकी प्रभारी लेडी सिंघम ने कहा कि हम आप सभी क्षेत्रीय नागरिकों की सेवा करने के लिए नियुक्त किए गए हैं   कोई भी अवैध कार्य व क्षेत्र में समस्या होती है तो हमको जरूर अवगत कराए  जिसके चलते हर संभव प्रयास करते हुए मेरे तथा मेरी पुलिस टीम की तरफ से सहयोग करते हुए   हर समस्या को निस्तारण करने की भरपूर कोशिश की जाएगी 

 स्वागत के दौरान उपस्थित रहे  संपादक पंकज उपाध्याय पत्रकार मनोज पांडेयअशोक कुमारअखिलेश कुमार सुनील मिश्रा अशोक कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं