Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अलीगढ़ अब तैयारी का समय नहीं है इसलिये प्रदर्शनी स्पोर्ट्स का आयोजन लोकसभा चुनाव के बाद हो -मजहर उल कमर

 रायबरेली अलीगढ़ अब तैयारी का समय नहीं है इसलिये प्रदर्शनी स्पोर्ट्स का आयोजन लोकसभा चुनाव के बाद हो -मजहर उल कमर



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


प्रदर्शनी स्पोर्ट्स की इनामी धन राशि एक समान हो तथा विजेताओं के खातों में हो ट्रांसफर


 रायबरेलीअलीगढ़ राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत वर्ष दो हजार चौदह से निरंतर आयोजित होने वाली प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के आयोजन के संबंध में जिला एवं मंडल ओलंपिक के सचिव मज़हर उल कमर ने जिलाधकारी को खुला पत्र लिखकर प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के आयोजन पर खेल एवं खिलाड़ीयों के हित में निवेदन के साथ सुझाव भेजे हैं श्री मज़हर ने अपने पत्र में लिखा है कि अलीगढ़ एवं आसपास के जनपदों के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के मेले को देखने के लिए दिन के समय में आते हैं और ग्रामीण क्षेत्र के लोग खेलों को अधिक शौकीन होने के कारण प्रदर्शनी क्रीड़ा स्थल पर आयोजित होने वाले अपनी रुचिकर खेल प्रतियोगिता के दिन ही प्रदर्शनी मेल को देखने आते हैं जिससे क्रीड़ा स्थल पर खेल प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ा हुजूम देखने को मिलता है इसी से प्रदर्शनी स्पोर्ट्स की लोकप्रियता का अंदाजा स्वतःलगाया जा सकता हैमज़हर ने पत्र के माध्यम से कहा है कि राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी में विगत कुछ वर्षों से आयोजित होने वाले खेलों की संख्या बढ़ी है पुरुस्कार की धनराशि बढ़ी है, पर आयोजन की गुणवत्ता में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और खिलाड़ी जो बड़ी मेहनत के बाद  विजेता बनता है उसको पुरस्कार के नाम पर सिर्फ ठगा जाता है जबकि प्रतियोगिता के आयोजक ट्रैकसूट किट मोमेंटो अतिथियों के स्मृति चिन्ह पगड़ी आदि के नाम पर धन की बर्बादी कर अपना जेब भर रहे हैं और यही कारण है कि पूरे वर्ष खेलों से दूरी बनाए रहने वाले राजनीतिक रसूखदार लोग धन ऐंठने की लालच में खेलों के मसीहा बनने का स्वांग रचने लगते हैं एवं अपने राजनीतिक आकाओं की सहायता से खेल के संयोजक बनाकर विजेता की इनामी धनराशि से अपने संबंध संपन्न लोगों से बनाने में ज्यादा रुचि लेते है मजहर ने अपने खुले पत्र में जिलाधिकारी एवं प्रदर्शनी प्रशासन से मांग की है कि सभी आयोजित खेलों की इनामी धनराशि एक समान हो टीम वाले खेलों की विजेता टीम को  बीस हज़ार एवं उप विजेता को सोलह हज़ार  तथा व्यक्तिगत खेलों में विजेता को पाच हजार उपविजेता को तीन हजार एवं तृतीय स्थान विजेता को दो हजार की नकद धनराशि प्रदान करते हुए नुमाइश प्रशासन सीधे विजेता के खाते में इनामी धनराशि भेजें तथा प्रतियोगिता आयोजन का संयोजक उसी को बनाया जाए जो पूरे वर्ष में अपने संगठन या अपने प्रयास से गुणवत्ता वाले कम से कम दो खेल प्रतियोगिताएं जनपद स्तर पर आयोजित की हो उन्होंने पत्र के माध्यम से आगे कहा कि प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के अंतर्गत आयोजित सभी खेल प्रतियोगिताएं प्राइवेट स्कूल स्पोर्ट्स एकेडमी उच्च शिक्षण संस्थानों में आयोजित ना होकर अधिकांश खेल प्रतियोगिता प्रदर्शनी क्रीड़ा स्थल पर और जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित की जाए और प्राइवेट स्कूल खेल एकेडमी प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के खेल का नहीं अपनी संस्था का प्रचार करते है मज़हर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से नुमाइश प्रशासन से मांग की है कि अब तक पिछले दस वर्षों से  राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन से पहले खेल से जुड़े खेल संगठन एवं खेल प्रेमियों की कम से कम तीन से चार बैठकर करके नुमाइश प्रशासन इस आयोजन की तैयारी में जुट जाता था वहींआयोजन के खेल प्रतियोगिता कलेंडर पहले से तैयार होकर उसका प्रचार प्रसार शुरू हो जाता था परंतु इस वर्ष अभी तक प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के आयोजन की कोई बैठक नहीं हुई है इसलिए अंतिम समय पर प्रदर्शनी स्पोर्ट्स के आयोजन के नाम पर धन की बर्बादी एवं बंदर बाट होगी इसलिए इस वर्ष प्रदर्शनी स्पोर्ट्स दो हजार चौबीस को प्रदर्शनी काल में आयोजित ना कर लोकसभा चुनाव के बाद आयोजित किया जाय जिससे खेल एवं प्रतिभावान खिलाड़ी एवं विजेता खिलाड़ियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके

कोई टिप्पणी नहीं