Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अलीगढ़ गन्ना किसान नुमाइश के उदघाटन समारोह में करेगें गन्ना मंत्री का विरोध-डॉ.शैलेंद्र पाल सिंह

 रायबरेली अलीगढ़ गन्ना किसान नुमाइश के उदघाटन समारोह में करेगें गन्ना मंत्री का विरोध-डॉ.शैलेंद्र पाल सिंह



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ डॉ.शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिला गन्ना अधिकारी डॉ. सुभाष यादव और अपर जिलाधिकारी नगर अमित भट्ट को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जनपद अलीगढ़ में मण्डल की एक मात्र चीनी मिल साथा में पिछले पचास वर्षो से गन्ने की पिराई कर रही है किन्तु पिछले सात  वर्षो से ठीक से न चलने के कारण किसान और जन प्रतिनिधियों एवम अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है और सड़क पर आंदोलन करता रहा है लेकिन मिल सुचारू चलने  के बजाय उस पर ताला लटका है हरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश  के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासिमपुर में चुनावी जनसभा में चीनी मिल के नवीनीकरण की घोषणा की थी जिसके लिए दो हजार तेईस के बजट में पैसा भी मंजूर किया गया लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ रॉबी सिंह ने बताया कि अट्ठाइस अगस्त को अलीगढ़ के गन्ना किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी मंत्री एवं गन्ना मंत्री जी से सर्किट हाउस में मिला और गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए चीनी मिल के नवीनीकरण कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करने की गुहार लगाई तो उन्होंने गन्ना किसानों को आश्वस्त किया कि चीनी मिल पर अक्टूबर में कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा दिग्विजय सिंह ने बताया कि  पांच महीने गुजर जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्य प्रारंभ नहीं हुआ जिससे गन्ना किसानों में रोष उत्पन्न हो रहा है जिसका प्रभाव दो हजार  चौबीस के लोकसभा चुनावों पर पड़ सकता है कौशल कुमार कहा कि प्रभारी मंत्री एवं गन्ना मंत्री एक फरवरी को अलीगढ़ की प्रसिद्ध नुमाइश का उदघाटन करने आ रहे हैं इसलिए गन्ना किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात माननीय मंत्री  से कराने की व्यवस्था की जाए यदि मुलाकात नहीं हुई तो गन्ना किसान उद्घाटन स्थल पर पहुंचकर विरोध करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस दौरान ज्ञापन देने वालों में शुएब और बंटी ठाकुर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं