अलीगढ़ नारी सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने मोह लिया अतिथियों का मन
रायबरेली अलीगढ़ नारी सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने मोह लिया अतिथियों का मन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
महापौर प्रशांत सिंघल की माताजी सुनीता सिंघल ने नारी शक्ति को किया शिक्षा के प्रति जागरूक
रागनी सेवा संस्थान की ओर से आयोजित किया गया भव्य कार्यक्रम
अलीगढ़ नुमाइश के मुक्ताकाश मंच पर रागिनी सेवा संस्थान द्वारा नारी सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम कराया गया है इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देते हुए सभी अतिथियों का मन मोह लिया यहां पर दीप प्रज्वलन के साथ इस कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई और इस कार्यक्रम के उदघाटन पर यहां संस्था के संरक्षक और महामंडलेश्वर स्वामी पूर्णानंद पुरी महाराज के अलावा नगर सेठ रमेश प्रशांत की धर्मपत्नी और मेयर प्रशान्त सिंघल की माताजी श्रीमती सुनीता सिंघल प्रमुख समाजसेवी महेश लोधी सतीश माहौर अभिश्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.ऋषभ गौतम समाजसेवी देवकी नंदन मूर्ति वाले वृंदा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.अमित वार्ष्णेय डॉ.अणिमा दयाल और रेलवे बोर्ड के सदस्य संजू बजाज और अनीता सिंह के अलावा तमाम प्रबुद्ध लोगों ने इस कार्यक्रम का शुभांरभ कराया और इसके पश्चात डीपीएस वर्ल्ड स्कूल खैर विश्व भारती पब्लिक स्कूल डीपी पब्लिक स्कूल और अन्य कॉलेजों के आए हुए बच्चों ने कभी भक्तिमय प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय किया तो कभी माहौल को देश भक्ति से सराबोर कर दिया इस दौरान ग्रुप डांस और लघु नाटिका को भी सबने पसंद किया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और मेयर प्रशान्त सिंघल की माताजी श्रीमती सुनीता सिंघल ने इस कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नारी शक्ति का भी सम्मान होता उन्होंने कहा कि हमारे देश में नारी को बड़े ही सम्मान से देखा जाता है और मातृ शक्ति के रुप में इसकी पूजा भी होती है उन्होंने आगे कहा हमें इस सम्मान को इसी तरह बरकरार रखना है और इसके लिए हमारी बहिन बेटियों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बनना है क्योंकि आज की नारी वास्तव में पुरुषों पर भी भारी है जिसकी बानगी है कि आज चाहे घर चलाने की बात हो या फिर जहाज और हथियार चलाने की बात हो,वो किसी से कम नहीं है और भारतीय नारी ने वक्त आने पर हमेशा ऐसा करके दिखाया है और भारतीय इतिहास में अपने शौर्य की गाथाएं लिखीं है इस कार्यक्रम को यहां पर महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी महाराज ने भी संबोधित किया और उनके अलावा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.राहुल कुलश्रेष्ठ अहिंसा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ.राकेश सक्सेना नुमाइश कमेटी के सदस्य पंकज धीरज व मानव उपकार समिति के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने भी कार्यक्रम में अपने अपने विचार व्यक्त किए और नारी को सृजन का कारक बताते हुए इसे पूज्यनीय बताया।इस दौरान कार्यक्रम में उन महिलाओं का सम्मान हुआ जिन महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र में कहीं न कहीं महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।कार्यक्रम का संचालन राधे राधे वुमन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक गौरव राधे राधे ने किया और यहां संस्था की सचिव संगीता कुमारी के नेतृत्व में सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया साथ ही रागिनी सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिलीप कुमार और कोषाध्यक्ष प्रदीप पण्डित ने सभी अतिथियों का कृतज्ञ अभार जताया इस कार्यक्रम में यहां पर भाजपा नेता ठाकुर आलोक प्रताप सिंह मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.वेद प्रकाश गुप्ता वरुण चैनल के डायरेक्टर बालकिशन वार्ष्णेय अटल वार्ष्णेय लोकेश गुप्ता डीपी स्कूल के डायरेक्टर एसपी राघव व प्रिंसिपल मधुबाला गोपेश माहौर राजकुमार राजू राम कुमार गुप्ता चर्चित शर्मा काजल वर्मा जतिन पंडित और सिद्धार्थ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे
Post a Comment