Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अलीगढ़ मेंआस्था और विश्वास के साथ शुरू हुआ साई परिक्रमा महोत्सव

 रायबरेली अलीगढ़ मेंआस्था और विश्वास के साथ शुरू हुआ साई परिक्रमा महोत्सव



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा सारसौल पर तीन दिवसीय उन्नीस वें साई परिक्रमा महोत्सव के पहले दिन ही भक्तों का सैलाब आस्था व विश्वास के रूप में मध्य रात्रि से ही उमड़ पड़ा और दिन निकलने के साथ-साथ भक्तों की संख्या बढ़ती चली गयी।इस दौरान पुलिस,सीसीटीवी कैमरों व स्वयं सेवकों की सुरक्षा के बीच भक्तों ने मंगलवार को बाबा के जयकारे लगाते हुए एक सौ साठ परिक्रमा लगाई वहीं मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल व सचिव राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बसंत पंचमी के अवसर पर निरंतर पन्द्रह फरवरी तक आयोजित होने वाले साई परिक्रमा महोत्सव में पिछले दिवस प्रातःकाल बाबा की कांकड़ आरती के उपरान्त दुग्धाभिषेक व विशेष पूजा अर्चना के बाद मध्यान आरती व सायं कालीन आरती में भक्तों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई भव्य फूल बंगले से सजाये गये मंदिर में बहहतर घंटो तक चलने वाली परिक्रमा में चिकित्सा कैंप जूता घर चाय घर विश्राम घर परिक्रमा मार्ग आदि की व्यवस्थायें साई भक्तों द्वारा निःशुल्क देखी गईं वहीं बाबा का गुणगान करते हुए पूरे उल्लास के साथ महिला व पुरूष भक्तगण अलग अलग पंक्तियों में माथे पर चन्दन लगवाकर परिक्रमा लगाते देखे गये। जबकि भक्तों के लिए कई जगहों पर भण्डारों की व्यवस्था जारी रही प्रवक्ता पंकज धीरज ने बताया कि मंदिर समिति मानव उपकार संस्था व स्वयंसेवकों के द्वारा बाह्हतर घंटो तक चलने वाली साई परिक्रमा के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रूप से देखा जा रहा है वहीं साई परिक्रमा महोत्सव के प्रथम दिन व्यवस्थाओं में रवि प्रकाश अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल कमल गुप्ता  राजा राजानी ओमेन्द्र माहेश्वरी पंकज धीरज विष्णु कुमार बंटी गिरीश गोविल रमेश चन्द्र अग्रवाल डॉ.बीके. टण्टेला सचिन पंडित और हरे कृष्ण मुरारी आदि भक्त जन जुटे रहे

कोई टिप्पणी नहीं