हत्या का खुलासा: भतीजी ने 2 प्रेमी संग चाचा को उतारा था मौत के घाट
हत्या का खुलासा: भतीजी ने 2 प्रेमी संग चाचा को उतारा था मौत के घाट
पत्रकार संजय मिश्रा
शिवगढ़ ,रायबरेली
पुलिस व सर्विलांस टीम को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा भतीजी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर की थी चाचा की हत्या, पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल।
मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगाखेड़ा गांव का था जहां बीती 12 मार्च को गांव के बगल सरसों के खेत में सहज राम का शव बरामद हुआ था मृतक के हाथ पैर दोनों बंधे हुए थे व उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल मौके से गायब पाए गए थे।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। रायबरेली पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को चुनौती मानते हुए सर्विलांस की मदद से जब जांच शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए जैसे-जैसे पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो एक के बाद एक कड़ियां जुड़ती गई और आखिर में पुलिस ने मृतक सहज राम की भतीजी व उसके दो प्रेमी संजीव कुमार पुत्र राम किशोर व हर्षित पुत्र हरिश्चंद्र निवासी दोस्तपुर थाना बछरावां को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो उन तीनों ने अपना जुर्म कबूल लिया, आरोपियों ने बताया की मृतक की भतीजी से उसके अवैध संबंध थे उसकी भतीजी ने उसे मिलने के लिए खेत में बुलाया था तभी सहजराम जो सटरिंग का काम करता था जहां कील लेने घर आया था घर से वह वापस जा रहा था कि सरसो के खेत में उसे मोबाइल की रोशनी देखी तो अचानक सहज राम वहां पहुंच गया और जहां दोनों लड़कों को अपनी भतीजी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया,राज न खुलने व समाज के डर से भतीजी ने अपने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर मुफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और मोटरसाइकिल,मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन को बरामद करने के बाद हिरासत में लेते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
Post a Comment