निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों ने उठाया लाभ
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों ने उठाया लाभ
पत्रकार संजय मिश्रा
बछरावां रायबरेली
थाना क्षेत्र अंतर्गत पंश्चिम गांव चौराहे पर शिवा हॉस्पिटल बछरावां के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसका लाभ क्षेत्र के मरीजों ने उठाया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शिवा हॉस्पिटल बछरावां के द्वारा निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमे क्षेत्र के लगभग 250 मरीजों ने पहुंच कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में डॉ ए के वर्मा(BSc,BAMS),डॉ एम के मिश्रा (MBBS,MD), शिवम चौधरी(OT Tech.), रेनू पाल (GNM), सोनू चौधरी (DPT) आदि उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में सभी मरीजों की जांच, दवा,वजन और बीपी ,शुगर की जांच निः शुल्क की गई। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सृष्टि मेडिकल स्टोर पंश्चिम गांव के प्रांगण में किया गया। इस मौके पर शिवा हॉस्पिटल के संचालक अमरकांत गुप्ता, सृष्टि मेडिकल के संचालक अतुल सिंह,सतीश कुमार,शालू पाठक, किरन कुमारी सहित सैकड़ो की संख्या में मरीज उपस्थित रहे।
Post a Comment