Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रामनगर फस्ट स्टैप बी प्राउड संस्था द्वारा सौभाग्यवती भव के तहत पांच कन्याओं का कराया गया विवाह

 रामनगर फस्ट स्टैप बी प्राउड संस्था द्वारा सौभाग्यवती भव के तहत पांच कन्याओं का कराया गया विवाह



श्री न्यूज 24

सुरेन्द्र सैनी रामनगर संवाददाता


रामनगर फस्ट स्टैप बी प्राउड संस्था द्वारा सौभाग्यवती भव के तहत पांच निर्धन कन्याओं का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया गया। इस दौरान पांच दूल्हे अलग अलग घोड़ी पर चढ़कर बाजे गाजे के साथ बारात लेकर  अग्रवाल सभा भवन पहुँचे। जहां संस्था के लोंगो द्वारा विधिवत रूप से बारात का स्वागत किया गया। वरमाला के बाद दोनों पक्षों के बारातियो को भोजन के उपरांत विधि विधान से विवाह की रस्म सम्पन्न  कराई गई। 

कन्यादान के बाद पाँचो कन्याओं को पाँचो वरों के साथ उपहार देकर विदा किया। रामनगर हल्दुआ निवासी पूजा उधमसिंह नगर निवासी संजय, हल्दुआ निवासी संध्या  रामपुर के सचिन,पीरूमदारा की अंजू कुमारी चंडीगढ़ के शुकुलु,साँवल्दै निवासी काजल  बिजनौर के राहुल, साँवल्दै निवासी अंजली साँवल्दै निवासी भुवन के साथ परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान फर्स्ट स्टेप बे प्राऊड के शुभंकर शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा इससे पूर्व भी चार बार निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है।इस दौरान कार्यक्रम में रोहित मित्तल,आदित्य बेलवाल, विकास अग्रवाल, सौरभ मित्तल, रिंकू देवल, ऋषि अग्रवाल, हर्षित वर्मा, गौरव अग्रवाल, पुलकित माहेश्वरी, कौशल सैलानी, संजीव अग्रवाल, पीयूष गोयल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं