पेपर_लीक केस में नोएडा यूनिट ने दिल्ली के मुखर्जी नगर से प्रमोद पाठक को दबोचा
पेपर_लीक केस में नोएडा यूनिट ने दिल्ली के मुखर्जी नगर से प्रमोद पाठक को दबोचा, इसके साथी मोनू गुर्जर, रजनीश रंजन व अभिताभ रावत बीते दिनों झांसी से गिरफ़्तार हो चुके हैं.
प्रमोद ने जामिया मिलिया इस्लामिया कालेज से स्नातक किया, वर्ष 2009 मे भारतीय वायु सेना मे एयर मैन के पद पर भर्ती हुआ, वर्ष 2017 मे खैर अलीगढ मे आर्मी व सेना मे भर्ती के लिये फिजिकल की ट्रेनिंग का सैन्टर खोला, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे धांधली कराने का गैंग चलाने के आरोप में प्रमोद पाठक को वायु सेना से बर्खास्त कर दिया इसके विरुद्ध थाना सेक्टर-39 नोएडा मे मु0अ0सं0 131/2024 धारा 419,420,467,468,471,34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है.मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment