रायबरेली बनारस महाशिवरात्रि पर अभेद्य होगी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा एटीएस कमांडो रखेगे नजर
रायबरेली बनारस महाशिवरात्रि पर अभेद्य होगी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा एटीएस कमांडो रखेगे नजर
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
वाराणसी महाशिवरात्रि पर दर्शनार्थियों की भीड़ श्री काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ेगी ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं एटीएस एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड के कमांडो नजर रखेंगे इसके अलावा एक हजार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को संभालेंगे इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने खाका तैयार कर लिया है।
महाशिवरात्रि पर भक्तों पर भीड़ को देखते हुए विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य रहेगी कारिडोर समेत आसपास के इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं मंदिर परिसर के साथ ही गोदौलिया चौक व मैदागिन तक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे वहीं गंगा में एनडीआरएफ व जलपुलिस भी अलर्ट रहेगी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने पाए
महाशिवरात्रि पर विश्वनाथ धाम में अनवरत छा तीस घंटे तक दर्शन-पूजन होगा वहीं लगभग दस लाख दर्शनार्थियों के वाराणसी पहुंचने की उम्मीद है ऐसे में स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड में है यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है वहीं चप्पे-चप्पे की निगरानी के लिए फोर्स की तैनाती की जाएगी
अन्य जिलों की फोर्स रहेगी तैनात
महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही अन्य जिलों की फोर्स को भी तैनात किया जाएगा वहीं सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है ताकि विवादित पोस्ट शेयर कर माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके पुलिस के अनुसार जरूरत के हिसाब से पर्याप्त संख्या में फोर्स की तैनाती की जाएगी चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी माहौल खराब करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
Post a Comment