Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जय महाकाल के उद्घोष से गूंज उठे शिवालय, भक्तो की दिखी भीड़

 जय महाकाल के उद्घोष से गूंज उठे शिवालय, भक्तो की दिखी भीड़



पत्रकार संजय मिश्रा 


शिवगढ़ रायबरेली


विकासखंड अंतर्गत प्रातः काल से ही क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। शिवगढ़ राजमहल का प्रतिष्ठित शिव मंदिर बरखंडी नाथ महादेव मंदिर में सूर्योदय से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आपको बताते चले शिवगढ़ नगर पंचायत का शिवगढ़ कस्बा जय बम भोले, जयमहाकल,जय भोलेनाथ जैसे जयकारों से गूंज मन हो उठा। इस बारे में जब लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से आता है उसकी मुराद भगवान अवश्य पूरी करते हैं जिसके चलते इस मंदिर की ख्याति दिन प्रतिदिन क्षेत्र में बढ़ती चली जा रही है। इस मंदिर में क्षेत्र के ही नहीं गैर जनपद के लोग भी भगवान शिव से अपना आशीर्वाद लेने के लिए महाशिवरात्रि के पावन दिन पर अपना कीमती समय निकालकर जरूर आते हैं उनका मानना है कि भगवान भोलेनाथ उनकी सारी मुरादे पूरी करते हैं जिसके कारण उन्हें महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण कार्य महाशिवरात्रि के दिन छोड़कर शिवगढ़ राजमहल परिसर में स्थित बरखंडी नाथ महादेव मंदिर जलाभिषेक के लिए आना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं