Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

कहां आ रहे है: सपना बौद्ध,विशाल गाजीपुरी और तारकेश्वर राव टंडन

 कहां आ रहे है: सपना बौद्ध,विशाल गाजीपुरी और तारकेश्वर राव टंडन 



पत्रकार संजय मिश्रा 


शिवगढ़ रायबरेली


थाना क्षेत्र अंतर्गत मान्यवर कांशीराम साहब के जन्मोत्सव पर युवा साथी टीम द्वारा  बहुजन एकता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

आपको बताते चलें बहुजन एकता सम्मेलन में विशिष्ट अतिथियों के रूप में रेखा आर्य समाज सेविका लखनऊ, पूजा गुलाटी समाज सेविका लखनऊ, प्रो. दिलीप यादव ग्रेटर नोएडा, एड. रजी अहमद खान जिला सीतापुर, इंजी. आर आर पटेल संस्थापक समर्पण आईएएस कोचिंग लखनऊ, सुदर्शन लाल भारती प्रधान/प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत, एड. देश मित्र आनंद हाई कोर्ट लखनऊ, एकलव्य अंबेडकर राष्ट्रीय कवि भीम मिशन,रमेश कुमार उर्फ बबली गौतम अध्यक्ष युवा संघर्ष दल,अभिषेक कुमार गौतम ग्राम प्रधान मटियारी जिला उन्नाव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में संगीत में प्रस्तुति के लिए बहुजन भीम मिशन गीत गायिका सपना बौद्ध,विशाल गाजीपुरी एवं पैसा और ईमान फिल्म के निर्माता तारकेश्वर राव टंडन कार्यक्रम में पहुंचकर अपनी अनुपम प्रस्तुति उपस्थित बहुजन समाज को प्रस्तुत करेंगे। युवा साथी टीम के सक्रिय कार्यकर्ता श्रवण कुमार रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा साथी टीम शिवगढ़ ब्लॉक के निहलखेड़ा, भौंसी, गूढा ,नगरपंचायत शिवगढ़, चंदापुर,पिंडौली,लालगंज, गंगाखेड़ा, ढोढवापुर सहित दर्जनों गांव में पहुंचकर तेजी के साथ प्रचार प्रसार कर रही है अतः हम सब समस्त बहुजन समाज से आग्रह करते हैं की दिनांक 10 मार्च दिन रविवार को दोपहर 1 बजे आप अपना कीमती समय निकालकर बहुजन एकता सम्मेलन में अपने घर- परिवार,मित्र,रिश्तेदार के साथ पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं