मुहब्बत मुझसे और शादी किसी और से..
मुहब्बत मुझसे और शादी किसी और से.. होने वाले पति के नाम लिखी मेहंदी देख भड़के सिरफिरे ने GF का हाथ कलाई से अलग किया किया था... अब पुलिस ने किया अरेस्ट
UP : उन्नाव में प्रेमिका की कलाई से हाथ काटने वाले सिरफिरे आशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है....! हमलावर ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा.. "मुहब्बत मुझसे और शादी किसी और से".. यह बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई। उस समय प्रेमिका के हाथ पर किसी और के नाम की मेंहदी देख भड़क गया था रिंकू..! खेत पर घास लेने गई थी युवती, वही हुई थी दोनो की मुलाकात..! होने वाले पति के नाम की मेंहदी लगाना प्रेमिका को पड़ा भरी..! 19 मार्च को होनी थी शादी..! अब कलाई से हाथ अलग होने के बाद शादी भी हो सकती है कैंसिल।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment