Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

आबकारी विभाग की लगातार छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप

 आबकारी विभाग की लगातार छापेमारी से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप



पत्रकार संजय मिश्रा 


रायबरेली में  आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आगामी त्यौहारों  व लोकसभा आम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता माथुर  एवं पुलिस अधीक्षक  अभिषेक कुमार अग्रवाल  के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण , बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी  प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी  रविन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में 14 मार्च 2024 को आबकारी निरीक्षक लालगंज _संजीव सिंह_ व आबकारी निरीक्षक सदर _अखिलेश कुमार_ द्वारा  जनपदीय आबकारी स्टाफ के साथ थाना खीरो के अन्तर्गत ग्राम नन्दाखेडा़ व थाना सरैनी के अंतर्गत ग्राम पासिन का पुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाने  के अड्डों , आसपास के जंगलों , नदी के किनारे आदि स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान लगभग 65 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा लगभग 500 किलोग्राम महुआ लहन मौके पर नष्ट किया गया । 3 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं