Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लालगंज के चौराहों पर घूम रहे छुट्टा मावेशी बन रहे हैं दुर्घटना के कारण

 लालगंज के चौराहों पर घूम रहे छुट्टा मावेशी बन रहे हैं दुर्घटना के कारण



पत्रकार संजय मिश्रा 


लालगंज- रायबरेली

भले ही प्रदेश की योगी सरकार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दे रखे हैं कि सड़कों पर निराश्रित मवेशी छुट्टा घूमते ना दिखाई पड़े लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आज भी लालगंज नगर के व्यस्त चौराहों पर आवारा पशु लड़ते झगड़ते अड्डा जमाए रहते हैं। दिन हो या रात हर समय चौराहों पर आवारा पशुओ का जमावड़ा बना रहता है।आए दिन पैदल राहगीर सहित अन्य लोग इन आवारा जानवरों के शिकार भी बनते हैं ।कृषि उत्पादन मंडी समिति लालगंज में सफाई कर्मी राजकमल उर्फ नाटू को आवारा सांड़ ने दौड़ा लिया और हमला कर घायल कर दिया। राजकमल का हाथ टूट गया है। लालगंज नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहा गांधी चौराहा अटल चौक पर भी पशुओं का जमावड़ा बना रहता है। होटल मालिक रमाशंकर बाजपेई और किराना मर्चेंट व्यापारी रामकुमार गुप्ता सहित फल की ठेलिया लगाने वाले दुकानदारों ने बताया कि आवारा पशु हम लोगों का भारी नुकसान कर रहे हैं ।आवारा पशुओं की वजह से व्यापार चौपट होता है। साथ ही आवारा पशु आक्रामक होकर हमला भी बोल देते हैं। पिछले वर्षो में अंबेडकर मार्ग( गंदी रोड) में एक बुजुर्ग को आवारा मवेशी ने मरना कर दिया था। वास्तव में सरकार ने खंड विकास अधिकारी और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दे रखे हैं कि आवारा घूम रहे जानवरों को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए लेकिन अधिकारी सरकार के निर्देश को मानने को तैयार नहीं है जिसके कारण आवारा पशुओं की आक्रामकता का शिकार लोगों को बनना पड़ रहा है ।आवारा पशुओं की वजह से लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है जिसका नुकसान आगामी चुनाव में भाजपा को भारी पड़ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं