श्रीकुल परिवार द्वारा 10 मई को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी परशुराम जयंती
श्रीकुल परिवार द्वारा 10 मई को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी परशुराम जयंती
मयंक गुप्ता/राजू सिंह
श्री न्यूज 24/अदिति न्यूज़
पलिया कलां
पलिया नगर के श्रीकुल परिवार के आयोजकों ने बताया कि बड़े ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि आध्यात्मिक श्रीकुल सेवा संस्थान के तत्वधान में आप सभी के सहयोग से श्रीपीठ श्रीकुल आश्रम पर भगवान श्री परशुराम जयंती विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 10 मई 2024 दिन शुक्रवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है जिसमें आप सभी श्रद्धालुजन सादरआमंत्रित हैं।
इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम निम्न प्रकार से आयोजित होंगे
08 मई दिन बुधवार प्रातः 10:00 बजे से अखण्ड पाठ आरम्भ 09 मई दिन बृहस्पतिवार प्रातः 11:00 बजे अखण्ड पाठ समापन एवं प्रसाद वितरण
रात्रि 08:00 बजे कवि सम्मेलन10 मई 2024 दिन शुक्रवार प्रातः 10:00 बजे भगवान परशुराम षोडशोपचार पूजन एवं महाअभिषेक
अपराह्न 12:00 बजे से श्रीइच्छा तक माता रेणुका रसोई में प्रसाद वितरण
सायं 04:00 बजे से भगवान श्री परशुराम जी की एक कोशी नगर परिक्रमा व भव्य शोभायात्रा श्रीपीठ से आरम्भ होगी रात्रि 08 :00 बजे भगवान परशुराम जी को केक रूपी नैवेद्य का भोग लगाकर जयन्ती मनायी जायेगी।
Post a Comment