Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एक साल में नहीं बन पाई बाढ़ से कटी रोड आवागमन में ग्रामीणों को रही दिक्कत

 एक साल में नहीं बन पाई बाढ़ से कटी रोड आवागमन में ग्रामीणों को रही दिक्कत



डीपी मिश्रा

पलियाकलां(खीरी)।तहसील इलाका  में बीते साल बाढ़ की तेज धार से कटी ग्राम सभा की मेन रोड जिस पर अभी तक नहीं हुआ कोई कार्य आवागमन  ठप होने से ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार                                             तहसीलइलाका के क्षेत्र ग्राम सभा घोला के मजरा निषाद नगर में बीते साल आये भीषण बाढ़ के द्वारा तेज पानी के बहाव से गांव का मेंन रोड बुरी तरह से कट गया था, जिसकी मरम्मत करवाने के लिए पीड़ित ग्राम वासी तहसील व प्रधान इन सब लोगों के यहा चक्कर लगा लगाकर थक गए लेकिन अभी तक मार्ग सही नहीं हुआ, इसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों  ने डीएम को पत्र भेज कर बीते एक साल से जर्जर हुई रोड की मरम्मत करवाए जाने  अथवा नव निर्माण करवाए जाने की मांग की है।

  रोड कट जाने से  ग्रामीणों को काफी  परेशानियों का सामना करना पङ रहा है। हालात यहां तक आ जाता है की कटे हुए रोड के कारण शादी पार्टी में भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ट्रैक्टर डल्लप मोटरसाइकिल कटे हुए रोड से पहले खड़ा करना पङता है और जिसके घर के सामने पीड़ित अपने वाहन खड़ा करते हैं वह भी लोग वाहन खड़ा करने नहीं देते है अभी ऐसे हालात में पीड़ित क्या करें छोटा-मोटा गढ़ा हो तो आपस में चंदा एकत्रित कर रोड सही कर ले उससे कुछ होना नहीं है जब की रोड   पी डब्ल्यू डी द्वारा बनाया जाता है, इस पर एक कहावत स्टिक बैठती है कि वोट लेने के  बाद नेता  जन समस्या दूर करने के प्रति उदासीन हो जाते हैं

कोई टिप्पणी नहीं