खेत खलियानों में आग से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
खेत खलियानों में आग से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज़
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलिया कलां
पलिया कलां (खीरी )आज दिनांक 5.4.2024 को फायर सर्विस पलिया यूनिट द्वारा आदेशानुसार स्कीम नंबर 17 के तहत ग्राम पटिहन ऐंठपुर गजरौरा कंपनी फॉर्म के ग्राम वासियों को खेत खालियानों में लगने वाली आग से बचाव एवं बुझाने के उपायों को बताकर प्रशिक्षिण दिया गया । इससे ग्रामीण लोग छोटी मोटी आज की घटना पर नियंत्रण कर सकते हैं और अपना बचाव कर सकते हैं।यह जानकारी राधेश्याम पाल प्रभारी एफ. एस.पलिया कलां खीरी ने दी।
Post a Comment