अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस ने किया फ्लेग मार्च बनी रही शांति व्यवस्था
अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस ने किया फ्लेग मार्च बनी रही शांति व्यवस्था
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलिया कलां
पलियाकलां- (खीरी ) आज अलविदा की नमाज को लेकर पूरे क्षेत्रमें शांतिव्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी यादवेंद्र यादव एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विवेक कुमार उपाध्याय पलिया ने अपने स्टाफ सहित नगर की हर मस्जिद नगर की हर गली नगर के हर चौराहे पर चमन चौराहा पुराना बस अड्डा मेला सिंह चौराहा सिंगहिया तिराहा आदि पर फ्लैगमार्च करते हुए दिखाई पड़े। अलविदा की नमाज नगर और क्षेत्रमें शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।
Post a Comment