Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बीएचएल चीनी मिल में दमकल कर्मचारियों ने मार्कड्रिल करके आग बुझाने के उपाय बताए

 बीएचएल चीनी मिल में दमकल कर्मचारियों ने मार्कड्रिल करके आग बुझाने के उपाय बताए



डीपी मिश्रा

पलियाकला(खीरी )। नगर केबजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड में दमकल कर्मियों ने एक  मॉक ड्रिल कर कर्मचारियों को आग बुझाने के तरीके बताएं।

 चल रहे अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह के तहत उपनिरीक्षक अग्निशमन व सुरक्षा अधिकारी पलिया राधेश्याम पाल ने  बीते  बीते दिवस नगर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया के प्लांट में अग्निशमन टीम ने मॉक ड्रिल के जरिए आग पर काबू पाने का तरीका बताया।

उप निरीक्षक अग्निशमन ने बताया कि जिस जगह पर आग लगने की आशंका हो वहां बाल्टी में पानी व मग और सूती कपड़ा का गमछा तथा बालू मौजूद होना चाहिए ।इसके जरिए आग बुझाने में काफी मदद मिलती है ।रसोई गैस के सिलेंडर में आग लगने पर उसे सूती कपड़े के चादर या टाट के बोरे से ढक देना चाहिए ।इससे आग तुरंत बुझ जाती है ।आग लगने की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को देनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि जैसे आप सब एंबुलेंस के लिए रास्ता छोड़ देते हैं उसी प्रकार अग्निशमन वाहन को भी रास्ता देना चाहिए जिससे आग लगने वाली जगह पर पहुंचने में आसानी हो सके। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी ,कर्मचारी व चीनी मिल के श्रमिक ,सुरक्षा कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं