Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अभिभावक बच्चो को नियमित विद्यालय भेजे : प्रधान जनक कुमारी सिंह

 अभिभावक बच्चो को नियमित विद्यालय भेजे : प्रधान जनक कुमारी सिंह



श्री न्यूज़ 24/ अदिति न्यूज़

विनय शुक्ला 


 कमलापुर सीतापुर

बच्चे नियमित विद्यालय आए यह बात प्राथमिक विद्यालय नयागांव प्रथम में छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रधान जनक कुमारी सिंह ने कही ।

विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रधान के द्वारा पुस्तके वितरित की गई प्रधान ने बच्चों से कहा सुबह सूर्य निकलने से पहले उठे, बुजुर्गों व अपने माता-पिता के चरण छूकर आशीर्वाद प्राप्त करें ।शौच के बाद हाथों को अच्छे तरीके से साबुन से साफ करें व दांतों की नियमित सफाई करें ।विद्यालय हमेशा समय से आये और प्रार्थना सभा में सम्मिलित हो ,आपके गुरुजनों के द्वारा जो गृह कर दिया जाए उसको पूरा करें साथ ही कुछ समय खेल भी खेले जिससे आपके शरीर की हड्डियां व मांसपेशियां मजबूत होगी।विद्यालय में जब एमडीएम का भोजन करें उससे पहले साबुन से हाथ अवश्य धुले। रात में जल्दी सोए जिससे सुबह जल्दी उठ सके।जीवन मे कुछ भी असम्भव नही है  आप जीवन में जो भी बनना चाहते हैं कठिन परिश्रम के द्वारा अच्छी शिक्षा हासिल कर आप बन सकते हैं ।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शिवेंद्र कुमार मिश्र ,शिक्षक बुधराज शिक्षिका रेनू देवी, शिक्षा मित्र प्रीती सिंह सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं