दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर से किया सुसाइड; पत्नी बोली-अधिकारी छुट्टी नहीं दे रहे थे अधिकारी.....!!
दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर से किया सुसाइड; पत्नी बोली-अधिकारी छुट्टी नहीं दे रहे थे अधिकारी.....!!
इटावा में रविवार शाम एक दरोगा ने खुदकुशी कर ली। उसने साथी दरोगा की सर्विस रिवॉल्वर से अपनी कनपटी में गोली मारी। इसके बाद साथी दरोगा उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दरोगा की आत्महत्या की सूचना मिलने पर डीएम-एसएसपी समेत में आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे। कानपुर से फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल करने के लिए बुलाई गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
दरोगा की पत्नी सविता का आरोप है कि उनके पति पुलिस अधिकारी से लगातार छुट्टी की मांग कर रहे थे, लेकिन कप्तान की ओर से उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही थी। इसके चलते उन्होंने आत्महत्या की है।
वहीं, एसएसपी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र वर्मा (40) हरदोई का रहने वाला था। कुछ दिन से वह डिप्रेशन का शिकार था। आत्महत्या करने वाले कमरे को सीज कर दिया गया है। जांच कराई जा रही है। सत्येंद्र वर्मा तीन साल से इटावा के विभिन्न थानों पर ड्यूटी कर चुका था।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment