प्रेमी संग मिलकर अपना सुहाग मिटाया.. अब पुलिस ने पकड़ा तो खोल दिया हत्या का राज..
प्रेमी संग मिलकर अपना सुहाग मिटाया.. अब पुलिस ने पकड़ा तो खोल दिया हत्या का राज.. ज़हरीली शराब पिलाकर ली थी जान
UP : कानपुर मे पत्नि नेहा ने प्रेमी संग मिलकर अपनी पुरानी मुहब्बत को बरकरार रखने को अपने पति प्रतीक शर्मा की हत्या कर दी। प्रतीक शर्मा अपनी पत्नि नेहा और 2 मासूम बच्चो के साथ ससुराल जाने को निकला था.. रास्ते मे गाड़ी खराब होने के नाम पर इन्हे होटल मे रुकना पड़ा। यही पर नेहा ने अपने पुराने आशिक आयुष शर्मा को बुला लिया और शराब मे जहर मिलाकर प्रतीक की हत्या कर दी। दोनों ने ही लाश का दाह संस्कार भी कर दिया। हत्या के बाद नेहा और आयुष एक साथ रहते पाए गए। अब दोनों को अरेस्ट कर लिया गया है।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24

Post a Comment