आरोग्य भारती अवध प्रान्त की कार्यकर्ता बैठक लखीमपुर विभाग की लखीमपुर के एक सभागार में आयोजित की गयी
आरोग्य भारती अवध प्रान्त की कार्यकर्ता बैठक लखीमपुर विभाग की लखीमपुर के एक सभागार में आयोजित की गयी
आरोग्य भारती अवध प्रान्त की कार्यकर्ता बैठक लखीमपुर विभाग की लखीमपुर के एक सभागार में आयोजित की गयीl कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा भगवान धन्वंतरि जी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया l मंच संचालन अश्वनी गुप्ता द्वारा किया गया l लखीमपुर विभाग की इस बैठक मे मुख्य अतिथि के डॉ.अशोक कुमार वार्ष्णेय जी (राष्ट्रीय संगठन सचिव,आरोग्य भारती, सलाहकार आयुष मंत्रालय भारत सरकार )
विशिष्ट अतिथि डॉ.संग्राम सिंह(क्षेत्र संयोजक,आरोग्य भारती, पूर्वी उ.प्र.),डा रमेश चंद जी (अध्यक्ष,आरोग्य भारती, लखनऊ महानगर) ,डॉ इंद्रेश कुमार सिंह जी (सचिव,आरोग्य भारती,अवध प्रांत ) व श्रीमान आर.पी.खेतान जी (अवध प्रान्त कार्यकारणी सदस्य,आरोग्य भारती) रहे l
कार्यकर्ता बैठक में मुख्य रूप से संचारी रोगों पर चर्चा हुई,आपातकालीन संचारी रोगों से कैसे बचा जा सकता है उसके बारे में विस्तार से बताया गया । संचारी रोगों से बचाव एवं के लिए मुख्य वक्ता के रूप में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय जी का मार्गदर्शन सभी आरोग्य भारती के कार्यक्रमों को प्राप्त हुआl इस लखीपुर विभागश: बैठकमें(सीतापुर,लखीमपुर,गोला, बिसवां) के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह भेंट कर के स्वागत व अभिनंदन किया । कार्यक्रम के अंत में सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, कार्यकर्ताओं,ने स्वस्थ व्यक्ति से स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लिया l विभागश:कार्यकर्ता बैठक में सैकड़ो की संख्या में चिकित्सक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Post a Comment