Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ डॉ. राजेश्वर सिंह ने दो सौ बच्चों को भेजा आईपीएल मैच देखनेख़ुशी से खिल उठे सभी के चेहरे

 लखनऊ डॉ. राजेश्वर सिंह ने दो सौ बच्चों को भेजा आईपीएल मैच देखनेख़ुशी से खिल उठे सभी के चेहरे 



यूथ क्लब के बच्चों ने उठाया आईपीएल मैच का आनंद जताया विधायक राजेश्वर का आभार


अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


लखनऊ शुक्रवार को सरोजनीनगर में स्थापित यूथ क्लब्स के दो सौ  बच्चे राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच रोमांचक मैच का आनंद उठाते नजर आये इस दौरान उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था, इकाना स्टेडियम आकर मैच देखना इनके लिए एक सपने से कम नहीं था, जिसे पूरा किया सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को पढ़ाई के साथ निरंतर खेलों के संसाधन भी उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसके लिए सरोजनी नगर स्पोर्ट्स लीग का आयोजनक कर पांच हजार से अधिक खिलाडियों को प्रोत्साहन सम्मान और प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया विधायक ने युवाओं को प्रगति के हर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए एक सौ बीस यूथ क्लब भी स्थापित किये हैं, आज इन्हीं यूथ क्लब के बच्चों को इकाना स्टेडियम में मैच दिखाया गया

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह लगातार क्षेत्रवासियों से संपर्क और संवाद स्थपित कर जन समस्याओं का समाधान करते रहते हैं और क्षेत्र के विकास सम्बन्धी सुझाव भी प्राप्त करते रहते हैं। इसी लक्ष्य के अनुरूप शुक्रवार को विधायक की आठ टीमों द्वारा विधानसभा क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों में वृहद् स्तर पर जनसंपर्क एवं जनसंवाद किया गया


ग्राम पंचायत कमलापुर पहुंची टीम राजेश्वर ने गांववासियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और यथोचित निस्तारण हेतु आश्वस्त किया। साथ ही गाँव के युवा राम सुमेर शर्मा  को सम्मानित कर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया

इस दौरान हितेश लखमानी बूथ अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी और बूथ उपाध्यक्ष मनोज रावत के घर जाकर उनकी पत्नी को सम्मानित किया, गांव के वरिष्ठ नागरिक श्यामलाल यादव को पटका पहना कर सम्मानित किया सरस्वती समूह की अध्यक्षा ममता को सम्मानित किया

ग्राम पंचायत भटगांव पहुंची टीम राजेश्वर ने बादे खेड़ा निवासी सेक्टर संयोजक सूरज सिंह के आवास पर बैठक कर ग्राम पंचायत भटगांव के समग्र विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई  जनसम्पर्क के दौरान टीम राजेश्वर द्वारा हसनखेड़ा मजरा बूथ अध्यक्ष केदार मौर्या रसूलपुर बूथ अध्यक्ष अनिल पटेल भटगांव बूथ अध्यक्ष अरविंद कुमार साजन के पिता गंगा राम भारती से मिलकर उन्हे सम्मानित किया गया  इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार पीनू  एवं बूथ अध्यक्ष विनोद जी भी उपस्थित रहे

ग्राम पंचायत नानमऊ में जन संपर्क एवं जन संवाद के दौरान टीम राजेश्वर ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया, विगत एक  दिसम्बर 2022 को नानमऊ में आयोजित 'आपका विधायक-आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर के दौरान ग्रामवासियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास की मांग की गई थी, जिनमें से विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से सोलह पात्र ग्रामवासियों के प्रधानमंत्री आवास निर्मित हो चुके हैं। आज टीम राजेश्वर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से संवाद किया इस दौरान सभी ने अपनी ख़ुशी का इजहार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और राजेश्वर सिंह का आभार व्यक्त किया

नानमऊ में जनसम्पर्क एवं जनसंवाद के दौरान देश के कर्णधार नन्हे-मुन्हे बच्चों को ताराशक्ति केंद्रों पर निर्मित इकोफ्रेंडली बैग, स्टेशनरी और कॉपी प्रदान की गईं इकोफ्रेंडली बैग पाकर सभी बच्चों ने अपना गांव स्वच्छ रखने और प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने का संकल्प लिया

सरोजनीनगर विधायक के प्रयासों से नानमऊ में सई नदी के घाट का सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है, आज नानमऊ में जन सम्पर्क के दौरान टीम राजेश्वर द्वारा नानमऊ स्थित भुवनेश्वर मंदिर पर स्थापित सोलर लाइट और सौंदर्यीकरण कार्यों तथा सई नदी घाट का अवलोकन किया गया  इस दौरान सेक्टर संयोजक नीरज सिंह, बूथ अध्यक्ष शिव सागर एवं आयुष उपस्थित रहे

ग्राम पंचायत दादूपुर पहुंची टीम राजेश्वर ने जनसम्पर्क एवं जन संवाद को आगे बढाते हुए विधायक राजेश्वर द्वारा संचालित योजनाओं का अवलोकन किया, विधायक द्वारा दादूपुर स्टेडियम निर्माण के लिए दस  लाख की राशि प्रदान की गई है भुइयां माता मंदिर से श्रीकृष्ण कुमार के घर तक सीसी रोड निर्मित करवाई गई, मंदिर में सोलर लाइट मेधावी छात्र-छात्राओं को दस साइकिल एवं पांच टैबलेट दो सौ पचास जरुरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल प्रदान किए गए हैं। जनसम्पर्क के दौरान ग्राम प्रधान गया प्रसाद मौर्य पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह चौहान एवं रमेश सिंह को सम्मानित किया गया


साथ ही दौवा बूथ अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, वीर रस के प्रसिद्ध कवि गया बक्स सिंह क्षत्रिय महासभा के महामंत्री राजबीर सिंह श्रीमती प्रेमा देवी रावत, रणविजय सिंह वीरपाल सिंह  सचिवालय से सेवानिवृत वित्तलेखा अधिकारी ओम प्रकाश सिंह सेवानिवृत अध्यापक शिव कुमार सिंह मुन्ना को सम्मानित किया गया।  इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विवेक राजपूत तथा ऊर्जावान भाजपा कार्यकर्ता उपस्थिति रहे

जनसंपर्क एवं जनसंवाद के अन्तर्गत टीम राजेश्वर ने ग्राम पंचायत सैदपुर पुरही में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान हेतु आश्वस्त किया गया और विधायक द्वारा संचालित विकास योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया

इस दौरान दराब नगर बरकौता निवासी पूर्व सैनिक बेचालाल अमृतलाल बूथ अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह  बूथ कमेटी महामंत्री सरोज कुमार मिश्र, चंद्रशेखर रावत, मातादीन लोधी रमाकान्त अवस्थी नवीन तिवारी रोशनलाल रावत और सलमान जी को विधायक राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया

इसके अलावां विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की टीमों ने परवर पूरब  लोनहा और अमावां में जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों की समस्याएँ सुनीं और उनके निस्तारण हेतु आश्वस्त किया व विधायक द्वारा कराये गए कार्यों से अवगत कराया

कोई टिप्पणी नहीं